लखनऊ. मथुरा के होटल में नोएडा के दो दंपति की अंतरंग पलों की पोर्न वीडियो बनाने के मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस ने राजस्थान के दौसा में हुए एक अन्य मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने मथुरा मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों से मिली जानकारी के बाद दौसा केस में होटल मालिक और गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। (कांसेप्ट फोटो)
नोएडा के सेक्टर 58 साइबर सेल पर छियारसी कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने दिसंबर में शिकायत की थी कि वह राजस्थान के दौसा में अपनी पत्नी के साथ घूमने गया था। यहां वह एक होटल में रुका था। घूमने के बाद वापस अपने घर आ गया। 14 अगस्त 2012 को उसके दोस्त ने बताया कि उसकी और उसकी पत्नी की अंतरंग फिल्म अश्लील वेबसाइट पर पड़ी हुई है। जांच के बाद साइबर सेल ने 12 जनवरी को मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। (कांसेप्ट फोटो)
13 जनवरी को साइबर सेल ने मथुरा के एक होटल में इसी तरह की वीडियो बनाने के मामले में दो आरोपियों अंकुर बेदी और हरबेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों ही युवक पंजाब के रहने वाले हैं और वेबसाइट चलाते हैं। इनमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो दूसरा छात्र है। पूछताछ में उन्होंने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व यूपी के कई होटल व गेस्ट हाउस मालिकों की जानकारी दी, जो उनके साथ इस धंधे में लिप्त हैं और अपने यहां ठहरने वाले मेहमानों की वीडियो क्लीपिंग बना रहे हैं। (कांसेप्ट फोटो)
पता चला कि दौसा वाले केस में भी इन्हीं दोनों का हाथ है। इस संबंध में पुलिस ने राजस्थान के दौसा से होटल मालिक विनोद कुमार मीणा और नोएडा निवासी विवेक दत्ता को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि विनोद मीणा के होटल के कमरे में गुप्त कैमरा लगाकर अंकुर बेदी और हरवेंद्र सिंह फोटोग्राफी करते थे और विवेक दत्ता फिल्म बनाता था। (कांसेप्ट फोटो)
Source: bhaskar.com
No comments:
Post a Comment