मुंबई। 2001 में स्टार प्लस पर आने वाले सोप ऑपेरा 'कसौटी जिंदगी की' में लेडी विलेन का रोल करने वाली इस एक्ट्रेस को भला कौन नहीं जानता।
महज 16 साल की उम्र में शादी और 17 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली उर्वशी ढोलकिया टेलीविजन की दुनिया का एक लोकप्रिय नाम बन चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि में एक और तमगा जुड़ गया, जब बिग बॉस-6 में उन्हें विनर घोषित किया गया।
टीवी सीरियल में काम के अलावा उर्वशी कॉमेडी की दुनिया में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं। 2007 में 'कॉमेडी सर्कस', 2008 में 'उस्तादों के उस्ताद' में लोगों को हंसाने के बाद 'सच का सामना' में भी वो अपनी दिलेरी दिखा चुकी हैं।
भले ही कम उम्र में शादी और जल्द तलाक ने उनकी पर्सनल लाइफ़ को प्रभावित किया हो, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में उन्होंने हमेशा ही शानदार प्रदर्शन किया। उर्वशी भरत नाट्यम की अच्छी जानकार हैं और इसमें उन्होंने डिप्लोमा भी किया है।
गौरतलब है कि महज छह साल की उम्र में 'लक्स सोप' के एक ऐड में ही उर्वशी टीवी पर दिख चुकी थीं। लेकिन जहां तक सीरियल की बात है तो अधिकारी ब्रदर्स के एक सीरियल 'वक़्त की रफ़्तार' में चाइल्ड एक्टर के तौर पर भी उन्होंने काम किया और तब उनकी उम्र महज आठ साल ही थी।
हालांकि, अपने करियर की पहली और गंभीर कोशिश उन्होंने 18 साल की उम्र में टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में की। उर्वशी के एक्टिंग करियर में सबसे महत्वपूर्ण साबित हुआ 2001 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' जिसमें 'कोमोलिका' के नाम से किए गए उनके निगेटिव रोल ने सारे देश में उन्हें लोकप्रियता दिलाई।
No comments:
Post a Comment