मुंबई। मातोश्री के बाहर शिवसैनिकों का भारी हुजूम खड़ा है जहाँ लोग बाला साहब के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ ही देर में बाला साहब का पार्थिव शरीर एक खुले ट्रक में जिसे फूलों से सजाया गया है में रख कर माही रोड होते हुए शिवसेना भवन ले जाया जायेगा।
शिवसैनिकों के दर्शन के बाद लगभग 10 बजे उसी ट्रक में उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क ले जाया जायेगा। जहाँ शाम 5 बजे तक उन्हें जनता दर्शन के लिए रखा जायेगा। सुसज्जित ट्रक के ठीक पीछे एक बस रहेगी जिसमें मीडिया के लोग सवार रहेंगे। शिवाजी पार्क में भी एक भव्य स्टेज सजाया गया है जिस पर बाला साहब का पार्थिव शरीर जन दर्शन के लिए रखा जाएगा। यहीं पर शाम लगभग शाम 6 बजे किया जाएगा। सुसज्जित ट्रक के ठीक पीछे एक बस रहेगी जिसमें मीडिया के लोग सवार रहेंगे।
गत बुधवार से तबियत बिगड़ने के बाद ठाकरे परिवार के अलावा और कोई भी बाला साहब को देख नहीं सका है। देहांत के बाद उनके पार्थिव शरीर का प्रथम दर्शन शिवसैनिक करेंगे। बाला साहब की अंतिम यात्रा उनके घर मातोश्री से शुरू होगी। यहाँ से उनके पार्थिव शरीर को सीधे शिव सेना भवन ले जाया जाएगा, जहां पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
ऐसा रहेगा शिवाजी पार्क में बंदोबस्त:
शिवाजी पार्क के आस-पास की सभी सडकें बंद का दी गई हैं जिससे किसी तारक का जाम न लगे। शिवाजी पार्क में तीन द्वार बनाए गए हैं जिसमें से दो द्वार लोगों के आने और एक निकलने के लिए बनाया गया है। यहाँ एक मुख्य मंच बनाया गया है जिसपर बाला साहब का पार्थिव शरीर रखा जायेगा। इसके अगल-बगल दो अतिरिक्त मंच बनाए गए हैं। इसमें से एक मंच पर मीडिया के लिए जबकि, दूसरा मंच बाला साहब के परिवार के लोग व अन्य वीआईपी इस्तेमाल के लिए है।
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार में दस लाख से अधिक लोग आ सकते हैं। ऐसा अनुमान मुंबई पुलिस और खुफिया एजेंसियों का है।
No comments:
Post a Comment