
केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सुनंदा को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सुनंदा के कांग्रेसी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का वीडियो यूट्यूब पर सुर्खियां बटोर रहा है।
घटना 29 अक्टूबर की है। सुनंदा अपने पति शशि थरूर के साथ त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पहुंची थी। दोबारा मंत्री बनने के बाद शशि थरूर पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे थे। (थरूर-मोदी के बीच ट्विटर पर जंग, लोगों की चुटीली टिप्पणियां)
इसी दौरान समर्थकों की भीड़ ने सुनंदा को घेर लिया। उनमें से ही एक ने सुनंदा को छेड़ने की कोशिश की। इस पर सुनंदा ने जोरदार थप्पड़ उस कांग्रेसी कार्यकर्ता के गाल पर रसीद कर दिया और फिर अपनी गाड़ी में बैठकर चली गईं।
No comments:
Post a Comment